IPL 2020, SRH vs CSK: David Warner & Co. in trouble as Star Pacer Injured | Oneindia Sports

2020-10-03 26

India and Sunrisers Hyderabad pacer Bhuvneshwar Kumar picked up an injury that left him unable to complete his over in the game against Chennai Super Kings. Bhuvneshwar, bowling his final over, pulled up before delivering his second ball. He tried to stretch his leg and returned to his bowling mark before aborting his run-up once more.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीत दर्ज की, लेकिन जीत के बावजूद डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मैच के दौरान टीम के प्रमुख गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए और मैच के 19 वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए। आपको बता दें, चोट के कारण भुवनेश्वर अपना ओवर पूरा नहीं कर सके। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने पैर स्ट्रेच करने की कोशिश की, लेकिन फिर गेंदबाजी नहीं कर सके।

#IPL2020 #SRHvsCSK #BhuvneshwarKumar